चुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में शुक्रवार को एक चुनावी सभा की। उन्होंने इसमें विपक्षी पार्टियों पर हमला किया और अपनी सरकार के 10 साल के कामकाज को खाने का स्टार्टर बताया। उन्होंने कहा कि भोजन की पूरी थाली अभी बाकी है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाया और तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की मदद की है। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेताओं को राममंदिर पर कुछ भी बोलने पर रोक लगा दी थी।
चूरू में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा- यह कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। वे यह समझें कि यह तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही, मोदी ने आपकी रक्षा तो की है, लेकिन मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की भी रक्षा की है।
प्रधानमंत्री ने राममंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा- कांग्रेस ने तो राममंदिर पर एडवाइजरी जारी की है। अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा है। उन्हें लगता है कि भगवान राम पर कुछ बोला तो कहीं राम-राम न हो जाए।
मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए कहा- घमंडिया गठबंधन के लोगों ने भगवान राम मंदिर को काल्पनिक बताया था। कुछ महीने पहले ही अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ। कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।
गौरतलब है किचूरू से भाजपा ने पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उतारा है। जबकिकांग्रेस ने भाजपा छोड़ने वाले सांसद राहुल कस्वां को टिकट दिया है।
मोदी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया और कहा- कांग्रेस के एक सांसद के घर से तीन सौ करोड़ रुपए मिले हैं और क्या-क्या होगा वो अभी बाकी है। ईडी ने दस साल में भ्रष्टाचारियों से एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।
उन्होंने कहा- ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे लोगों की जिंदगी जेल में बीतनी चाहिए। मैं इन परिवारवादियों से कहना चाहता हूं कि कितने भी झूठ फैला हो, मोदी डरने वाला नहीं है।