Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी-पुतिन विवाद की खबरों पर सफाई

मॉस्को। रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच किसी भी विवाद से इनकार किया है। क्रेमलिन ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि मंगलवार को मॉस्को में हुई वार्ता के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई असहमति हुई थी। गौरतलब है कि मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर हुए घातक हमले के एक दिन बाद मंगलवार को पुतिन पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था। मोदी ने कहा था कि जब हम मासूम बच्चों को मरते देखते हैं तो दिल दहल जाता है। वह दर्द बहुत बड़ा है। मोदी ने कहा था कि उन्होंने इसे लेकर पुतिन से बातचीत भी की है।

माना जा रहा है कि इस वजह से विवाद हुआ। विवाद की चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों के बीच मंगलवार शाम होने वाली प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता रद्द हो गई। हालांकि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि रूसी और भारतीय प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता के सत्र को रद्द करने की वजह समय का अभाव था। उन्होंने कहा- हमने पहले ही सारा विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ली थी, इसलिए इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई। पेस्कोव ने कहा कि वार्ता का रद्दा होने को लेकर कोई विवाद नहीं है।

Exit mobile version