Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामला : नाबालिग के पिता दो दिन की पुलिस रिमांड पर

पुणे। पुणे (Pune) की एक अदालत ने बुधवार को प्रमुख बिल्डर विशाल अग्रवाल (Vishal Agarwal) को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। अग्रवाल के नाबालिग बेटे ने 19 मई को पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विशाल अग्रवाल को सोमवार को छत्रपति संभाजी नगर में गिरफ्तार किया था। Pune Porsche Car Accident Case

इसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें पुणे लाया गया। पुलिस ने सोमवार को ही अग्रवाल के साथ कोसी रेस्तरां के मालिक प्रहलाद भुटाडा (Prahlad Bhutada), प्रबंधक सचिन काटकर (Sachin Katkar) और संदीप सांगले (Sandeep Sangle) को भी गिरफ्तार किया था। एक नाबालिग ग्राहक और उसके दोस्तों को अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इसके अलावा, मंगलवार को राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने परिसर पर छापा मारा और उसे सील कर दिया।

अग्रवाल का नाबालिग बेटे ने अपने दोस्तों को एक पार्टी दी थी, जिसमें उसने कथित तौर पर उस रात खाने और शराब पर 78 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए थे। पार्टी के बाद अग्रवाल का नाबालिग बेटा सिल्वर-ग्रे पोर्श में सवार हुआ और बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। कार की रफ्तार लगभग 200 किमी प्रति घंटा थी।

यह भी पढ़ें:

भाजपा से निष्कासन के बाद पवन सिंह ने कहा, ‘आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है…’

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की ईडी रिमांड पांच दिन बढ़ी

Exit mobile version