nayaindia Rahul Gandhi Danish Ali दानिश अली से मिले राहुल गांधी
Trending

दानिश अली से मिले राहुल गांधी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के साथ लोकसभा में अपमानजनक बरताव के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनसे मिलने उनके घर गए। राहुल ने दानिश अली को गले लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी फोटो भी शेयर की है। राहुल के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बसपा सांसद दानिश अली ने कहा- वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए। उन्होंने कहा कि मैं अकेला नहीं हूं और जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं।

कांग्रेस ने राहुल और दानिश अली की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में लिखा- राहुल गांधी बसपा सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। कांग्रेस ने आगे लिखा- रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें