राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राहुल स्टेशन पर कुलियों से मिले

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की। राहुल ने उनके कामकाज और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। राहुल ने एक कुली की लाल रंग की कमीज भी पहनी और बैज भी लगाया। बाद में राहुल ने बोझ उठाने के प्रतीक के तौर पर एक बैग भी सिर पर रखा। इस दौरान उनके साथ मौजूद कुलियों ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए।

राहुल ने कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। कांग्रेस ने बाद में ट्विट किया- जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग अलग समूहों से मुलाकात कर रहे हैं। वे कामगारों, किसानों, छोटे व्यापारियों, मोटर मैकेनिक आदि से मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस इसे भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार बता रही है। आनंद विहार में कुलियों से मिलने से पहले एक अगस्त राहुल दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे थे। वहां उन्होंने सब्जियों-फलों के छोटे कारोबारियों और माल ढुलाई करने वालों से बात की, उनके कामकाज के बारे में जाना और उनकी समस्याएं पूछीं।

इससे एक महीने पहले जुलाई में राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत भी की। इसी तरह राहुल गांधी ने दिल्ली के एक इलाके में मोटर मैकेनिक्स के साथ मुलाकात की थी। उससे पहले राहुल अंबाला से चंडीगढ़ ट्रक में बैठ कर गए थे और ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें