राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राहुल ने किया ट्रेन में सफर

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे में सोमवार को ट्रेन में सफर किया। वे बिलासपुर से रायपुर तक करीब 120 किलोमीटर तक ट्रेन से गए। अपनी ट्रेन यात्रा में राहुल गांधी ने यात्रियों से बात की। वे स्लीपर क्लास में गए और यात्रियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। राहुल ने ट्रेन में सफर कर रहीं महिला हॉकी खिलाड़ियों से भी बात की। उन्होंने महिला हॉकी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इससे पहले राहुल गांधी ने बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 670 करोड़  रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

बिलासपुर में हुए आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए। वे शाम करीब पौने छह बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा भी थीं। राहुल ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह सफर किया और घूम-घूमकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में बात की। बताया जा रहा है कि महिला हॉकी खिलाड़ियों ने उनसे अपनी समस्याएं बताईं और बढ़िया टर्फ देने की मांग की।

इससे पहले राहुल गांधी ने बिलासपुर में कांग्रेस की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- मोदी जी, अडानी-अंबानी के जहाज में जाते हैं, आखिर ये रिश्ता क्या है? मैंने जब इस रिश्ते के बारे में पूछा तो जवाब मिला। मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। कांग्रेस के आवास न्याय सम्मेलन में राहुल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- संसद में मैंने पूछा कि डिफेंस में, एयरपोर्ट में, किसानों के काले कानून में अडानी को फायदा दिलाने की कोशिश की गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ? किस रिश्ते के तहत ये फायदे पहुंचाए गए?

राहुल गांधी ने अन्य पिछड़ी जाति यानी ओबीसी की राजनीति का अपना दांव चलते हुए कहा- हिंदुस्तान की सरकार को विधायक-सांसद नहीं चलाते, बल्कि कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी चलाते हैं। 90 सेक्रेटरी हैं, वो योजना डिजाइन करते हैं। रुपया कहां जाएगा, ये डिसाइड करते हैं। उनमें सिर्फ तीन सेक्रेटरी ही ओबीसी समुदाय के हैं। आवास न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने करीब 670 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें