नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की विशेष अदालत ने उनको तीन दिन के लिए और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की हिरासत में भेज दिया है। उनकी पांच दिन की ईडी की हिरासत की अवधि मंगलवार को खत्म हो रही थी। एजेंसी ने उन्हें अदालत के सामने पेश किया और पांच दिन की और हिरासत मांगी। अदालत ने पांच दिन की बजाय तीन दिन के लिए यानी 13 अक्टूबर तक के लिए उनकी हिरासत बढ़ा दी।
गौरतलब है कि ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने उनको मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड और मांगी। रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए ईडी ने कहा कि संजय सिंह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं। ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि संजय सिंह हिरासत में सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे है और जांच में सहयोग नहीं कर रहे। उनसे फोन के डाटा के बारे में पूछा गया तो उसका भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
अदालत के एक सवाल के जवाब में ईडी के वकील ने बताया- हाल ही में चंडीगढ़ में छापा मारा गया था। जिस कारोबारी की निशानदेही पर छापेमारी की गई है, उसका बयान दर्ज हो गया है। उनसे कुछ ऐसी अहम जानकारी दी हैं, जिनका खुलासा इस वक्त नहीं किया जा सकता। ईडी की ओर बहुत साफ शब्दों में बताया गया कि इस मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबूत जांच एजेंसी के पास हैं और एजेंसी इन आरोपों की जांच कर रही है।
दूसरी ओर संजय सिंह के वकील ने ईडी की रिमांड बढ़ाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि डेढ़ साल में एजेंसी कोई बड़ा अमाउंट पकड़ नहीं पाई है तो क्या अब पांच दिन की हिरासत में पकड़ लेगी? इस पर ईडी ने कहा कि मामले में बड़ी रकम शामिल है, उसका पता करना है। इस बीच संजय सिंह ने खुद के एनकाउंटर की आशंका जताई। उन्होंने कहा- मैंने ईडी से पूछा कि अगर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा, तो उसका जवाबदेह कौन होगा। अधिकरियों ने कहा उसका जवाब हम दे देंगे।