नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली की विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। संजय सिंह ने कहा कि अडानी के खिलाफ बोलने की वजह से उनको गिरफ्तार किया गया है। इस पर विशेष जज एमके नागपाल ने उनसे कहा कि कोर्ट परिसर में ऐसे मामलों का जिक्र न करें, जो केस से जुड़े न हों।
सुनवाई खत्म होते ही संजय सिंह ने अदालत से बाहर निकल कर मीडिया से कहा- मोदी जी इंडिया के नहीं, अडानी के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अडानी के घोटालों की जांच कब होगी? इससे पहले 10 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने संजय सिंह से मीडिया से बातचीत न करने की नसीहत दी थी।
संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने ईडी से अडानी के मामले की शिकायत की थी, लेकिन एजेंसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर अदालत ने कहा कि परिसर में ऐसे मामलों का जिक्र न करें, जो केस से जुड़े न हों। अगर आपको अडानी और मोदी के बारे में भाषण देना है तो मैं आपकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराने के लिए कहूंगा। संजय सिंह ने आगे कहा कि ईडी ने हिरासत में पूछताछ के दौरान उनसे केस से जुड़े सवाल नहीं पूछे। उन्होंने कहा- ईडी ने बस ये पूछा कि मैंने मां से पैसे क्यों लिए? पत्नी के खाते में 10 हजार रुपए क्यों भेजे?
दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। उन्होंने दिल्ली शराब घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी और निचली अदालत की ओर से दी गई रिमांड को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति में धन शोधन के मामले में चार अक्टूबर को करीब 10 घंटे की छापेमारी के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।