Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सऊदी अरब के प्रिंस आईपीएल में निवेश करेंगे!

नई दिल्ली। फुटबॉल के बाद अब सऊदी अरब क्रिकेट में भी निवेश करने की योजना बना रहा है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में पैसा निवेश करना चाहते हैं। ‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आईपीएल में हिस्सेदारी पर चर्चा के लिए सितंबर में भारत का दौरा किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राउन प्रिंस 30 अरब डॉलर यानी करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की वैल्यू पर आईपीएल को एक होल्डिंग कंपनी में तब्दील करना चाहते है।

बताया जा रहा है कि इस योजना के बारे में मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने भारत के साथ सरकारी स्तर पर कुछ बातचीत की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से भी इस बारे में आधिकारिक रूप से बात होगी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद बिन सलमान आईपीएल में पांच अरब डॉलर यानी करीब 41 हजार करोड़ रुपए का निवेश करके लीग को घरेलू की जगह वैश्विक क्रिकेट लीग बनाना चाहते हैं।

ध्यान रहे आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में से एक है। इससे बीसीसीआई को हर मैच में एक सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई होती है। गौरतलब है कि सऊदी अरब दुनिया भर की प्रमुख लीग में निवेश कर रहा है। इसमें सऊदी फुटबॉल प्रो लीग भी शामिल है, जिसमें दुनिया के बड़े फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेलते हैं। इसके अलावा, पिछले दो साल में सऊदी लीग ने बड़े निवेश कर दुनिया भर के टॉप यूरोपियन फुटबॉलर्स को अपनी लीग में शामिल किया है। सऊदी अरब 2036 फीफा वर्ल्ड कप के इकलौता दावेदार है।

Exit mobile version