nayaindia Kashmir कश्मीर में दो मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए
Trending

कश्मीर में दो मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए

ByNI Desk,
Share

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में गुरुवार यानी 16 नवंबर को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। एक अन्य मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। इस तरह राज्य में 24 घंटे के अंदर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई दो मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। पहला एनकाउंटर कुलगाम में 16 नवंबर की शाम से शुरू हुआ। इसमें पांच आतंकवादी मारे गए। दूसरा एनकाउंटर राजौरी में हुआ, इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

गौरतलब है कि 16 नवंबर की शाम कुलगाम के सामनू इलाके सुरक्षा बलों को तीन से पांच आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस अभियान में सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा यानी एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस शामिल थी। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ गुरुवार शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ था।

हालांकि अंधेरा होने की वडह से इसे रोक दिया गया था, लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई। पांचों आतंकवादी, जिस घर में छिपे हुए थे, क्रॉस फायरिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आतंकियों की बॉडी ड्रोन कैमरा के जरिए देखी गई है। कुलगाम में मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें