राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

नतीजों के दिन सबसे बड़ा शेयर घोटाला!

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। राहुल गांधी ने चार जून को शेयर बाजार में हुई भारी गिरावट को बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा है कि इसकी संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी बना कर जांच होनी चाहिए। राहुल ने इसमें अडानी समूह के शामिल होने से भी इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में आम लोगों के 30 लाख करोड़ रुपए डूबे हैं। राहुल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को इसके लिए खास प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- 31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी। ये वो लोग थे, जो जानते थे कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ यहां इन्वेस्ट हुए। 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। रिटेल इन्वेस्टर का नुकसान हुआ। ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम है। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों को शेयर खरीदने के लिए प्रेरित किया। यह पहली बार हुआ कि प्रधानमंत्री लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दे रहे थे।

राहुल ने कहा- पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाली चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो शेयर बाजार आसमान पर जाएगा। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कहते हुए लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसी तरीके से शेयर बाजार में जोरदार उछाल की बात कही थी। गौरतलब है कि एक जून को एक्जिट पोल के नतीजों के दिन शेयर बाजार में बड़ी तेजी आई थी लेकिन चार जून को चुनाव नतीजों के दिन इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन यानी चार जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के संवेदी सूचकांक में 4389 अंक यानी 5.74 फीसदी की गिरावट हुई थी। इससे निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इसमें घोटाले का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा- हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि जो भी हुआ है, वह नॉर्मल नहीं है। वित्त मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ने इंडिकेशन दिया था। अडानी जी के चैनल के जरिए इंटरव्यू देकर लोगों को मैसेज दिया था। इसके बाद ही लोगों ने इन्वेस्टमेंट किया था।

इस बारे में मुकदमा दर्ज करने के सवाल पर उन्होंने कहा- फिलहाल तो हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को इस मामले में पता चल सके। ये एकदम क्लियर है कि स्कैम हुआ है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने डायरेक्ट कहा कि स्टॉक मार्केट ऊपर जाएगा। पीएम ने साफ कह दिया कि स्टॉक खरीदना चाहिए। राहुल ने कहा- इन लोगों को पहले से मालूम था कि रिजल्ट चार सौ या तीन सौ सीट का नहीं है। फिर भी मार्केट को अस्थिर करने की कोशिश की। राहुल ने यह भी कहा कि घोटाले के लिए गलत एक्जिट पोल चलाए गए। उन्हीं के लोगों ने इन्वेस्ट किया और उनको फायदा हुआ और बाकी लोगों को घाटा हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री डायरेक्ट इन्वॉल्व हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें