भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी में दो किलोमीटर का रोड शो किया। हेलीकॉप्टर से पुरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी का काफिला सीधे जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) पहुंचा। वहां दर्शन के बाद उन्होंने ग्रांड रोड पर रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों का अभिवादन किया। लोगों ने “मोदी मोदी” भारत माता की जय”, और “जय श्री राम” के नारे लगाये। रोड शो (Road Show) के दौरान भगवा कपड़ों में 100 से ज्यादा महिला भाजपा कार्यकर्ता पीएम के वाहन के आगे-आगे चल रही थीं। साथ ही पारंपरिक कलाकारों ने कई तरह की सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन किया। Narendra Modi
पुरी से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समल (Manmohan Samal) भी रोड शो के दौरान पीएम के साथ थे। पीएम मोदी रोड शो के बाद अंगूल के लिए रवाना हो गये जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कटक में भी एक रैली करेंगे। इस बीच राज्य की पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। राज्य में 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। मतगणना 4 जून को होगी।
यह भी पढ़ें: