राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

वनडे विश्व कप के लिए टीम का ऐलान

Shreyas Iyer

नई दिल्ली। अक्टूबर में शुरू होने वाले एकदिवसीय क्रिकट के विश्व कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। श्रीलंका में चल रहे एशिया कप के दौरान टीम का ऐलान किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका में प्रेस कांफ्रेंस करके वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है। तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना पहला विश्व कप खेलेंगे। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज चारों इस बार अपना पहला विश्व कप खेलेंगे। विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूर से हो रही है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा। आठ अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला चेन्नई में होगा ऑस्ट्रेलिया के साथ।

भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), सूर्य कुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।  विश्व कप की टीम में आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। घरेलू पिच पर भारत से इस बार मुकाबला जीतने की उम्मीद की जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले 10 साल से आईसीसी का एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें