Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा मुठभेड़ में दो जवान घायल

Bandipora Encounter

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले के रेन्जी वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मठभेड़ (Encounter) में आतंकियों की फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। दो दिन पहले आतंकवादी राजौरी जिले में एक सेना के जवान के घर में घुस गए थे। सेना का जवान उनके चंगुल से भाग निकला।

लेकिन आतंकियों ने सरकारी समाज कल्याण विभाग के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी। कर्मचारी सेना के जवान का भाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को सरकारी कर्मचारी की हत्या के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकवादी के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

IPL 2024: RCB के बाद इन टीमों पर भी मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा, जानिए समीकरण

Exit mobile version