नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन लेने वालों को अब हर सिलेंडर पर तीन सौ रुपए की सब्सिडी मिलेगी। अभी तक उज्ज्वला के लाभार्थियों को दो सौ रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलती थी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सब्सिडी की रकम बढ़ाने का फैसला हुआ।
कैबिनेट में हुए फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9.6 करोड़ लाभार्थियों को अब तीन सौ रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद फैसले की जानकारी दी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के लिए 703 रुपए देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपए है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगा।