राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

थोक महंगाई दर दोगुनी हो गई

नई दिल्ली। लगातार दूसरे महीने में थोक महंगाई दर में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मई के महीने में थोक महंगाई दर 2.61 फीसदी हो गई है, जो अप्रैल में 1.26 फीसदी थी। उससे पहले मार्च में यह 0.53 फीसदी थी। यानी मार्च से अप्रैल के बीच दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और फिर अप्रैल से मई के बीच भी थोक महंगाई दर दोगुने से ज्यादा बढ़ी है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी दर्ज की गई है। 

बहरहाल, सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में थोक महंगाई दर बढ़ कर 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मई में थोक महंगाई बढ़ कर 2.61 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रही थी। इससे दो दिन पहले बुधवार को जारी हुए आंकड़ों में खुदरा महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली। यह अप्रैल के 4.83 फीसदी के मुकाबले मई में 4.75 फीसदी रही। 

माना जा रहा है कि खाने पीने की चीजों की महंगाई बढ़ने से थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है। खाने पीने की चीजों की महंगाई दर अप्रैल के 5.52 फीसदी के मुकाबले मई में बढ़ कर 7.40 फीसदी हो गई। रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई दर 5.01 फीसदी से बढ़ कर 7.20 फीसदी हो गई। हालांकि ईंधन की थोक महंगाई दर 1.38 फीसदी से थोड़ी सी घट कर 1.35 फीसदी हो गई। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें