वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत के उत्पादों पर बड़ा टैक्स लगाएंगे। रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार तय करने के लिए चल रही बहस के बीच ट्रम्प ने यह भी ऐलान किया कि वे बहस में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि लोग जानते हैं कि वे कौन हैं और उन्होंने क्या किया है। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत को लेकर अपनी राय जाहिर की, जो वे पहले भी कर चुके हैं।
ट्रम्प ने इंटरव्यू भारत से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर भारी टैक्स लगाने का वादा किया। उनका कहा कि भारत सरकार अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर अगर हैवी टैक्स लगा सकती है, तो अमेरिका को भी यही करना चाहिए। ट्रम्प ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में एक सवाल पर कहा- भारत हमारे कुछ उत्पादों पर बहुत भारी टैक्स लगाता है। अगर मैं दोबारा राष्ट्रपति बनता हूं तो भारत से जो हम जो उत्पाद आयात करते हैं, उन पर भारी टैक्स लगाउंगा। उन्होंने आगे कहा- मैंने पहले भी यही कहा था कि भारत टैरिफ किंग है। ट्रम्प ने कहा- भारत में हमारे उत्पादों पर एक सौ और दो सौ फीसदी तक टैक्स लगता है। अगर हमारे मार्केट में इंडियन बाइक बिकती हैं तो हमें भी इसी तरह के टैक्स लगाने चाहिए। उन्होंने अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन की मिसाल भी दी।
इसके अलावा ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वे इस हफ्ते की पहली रिपब्लिकन डिबेट में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए व्हाइट हाउस के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों के साथ सार्वजनिक बहस की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की रेस में पहली डिबेट बुधवार को मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में होने वाली है। इसमें हिस्सा नहीं लेने का ऐलान करते हुए ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ सर्वेक्षणों का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि 62 फीसदी रिपब्लिकन समर्थक ट्रम्प को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं।