Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पहलगाम के आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

एनआईए

श्रीनगर। पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। पहलगाम कांड के ठीक दो महीने बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने पहलगाम से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एनआईए की जांच में पता चला है कि इन दोनों लोगों ने हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को पनाह दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार हैं।

बताया जा रहा है कि एजेंसी की पूछताछ में दोनों ने हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान बताई और यह भी बताया कि वे पाकिस्तानी नागरिक थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे। एनआईए के मुताबिक, परवेज और बशीर ने हमले से पहले इन तीनों आतंकवादियों को हिल पार्क स्थित एक अस्थायी ढोक यानी झोपड़ी में ठहराया था। उन्होंने इन आतंकियों को खाना और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थीं।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछ कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले के बाद हुई जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे। 24 अप्रैल को अनंतनाग पुलिस ने आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई। की तस्वीरें जारी कीं। आदिस हुसैन अनंतनाग का रहने वाला है, जबकि मूसा और अली पाकिस्तानी हैं। मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप में कमांडो रह चुका है। इनकी सूचना देने वालों को 20-20 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

Exit mobile version