राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अमेरिका में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों ने मादक तस्करी का अपराध स्वीकारा

Drug Smuggling :- भारतीय मूल के दो व्यक्तियों ने अमेरिका में एक ‘मोटल’ से चलाये जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा आरोप और हथियार रखने का अपराध स्वीकार किया है। अल्बुकर्क के कमल भुला (44) और अलबामा स्थित मोंटगोमरी के प्रग्नेशकुमार ‘पेटे’ पटेल (36) उन तीन लोगों में शामिल हैं, जिन पर न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में एक मोटल परिसर का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करने का आरोप है।

मोटल, राजमार्गों के किनारे होते हैं। कार से सफर करने वाले मुसाफिर रात को आराम करने के लिए वहां रूकते हैं। न्यू मैक्सिको के अटार्नी कार्यालय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा था कि भुला और पटेल ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। वहीं, तीसरा आरोपी अल्बुकर्क निवासी जोनाथन क्राफ्ट (36) ने साजिश रचने और हथियार रखने का अपराध स्वीकार किया है। एक संघीय वृहद जूरी ने भुला और क्राफ्ट को 20 जून 2019 को अभ्यारोपित किया था। पटेल को पांच नवंबर 2019 को अभ्यारोपित किया गया था।

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, पटेल 7640 सेंट्रल एवेन्यू एसई में बेस्ट चॉइस इन नाम के मोटल का मालिक था और सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक इसका प्रबंधक था। इसके बाद, भुला ने पटेल से इसे पट्टे पर लिया और प्रबंधक की जिम्मेदारी संभाली। विज्ञप्ति के अनुसार, सजा सुनाए जाने पर भुला, क्राफ्ट और पटेल, प्रत्येक को 20 साल तक की कैद की सजा हो सकती है। (भाषा)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें