Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दो और एक्जिट पोल में एनडीए सरकार

नई दिल्ली। बिहार में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के 24 घंटे बाद दो और एक्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं। दो जानी मानी एजेंसियों ने बुधवार को अनुमान जारी किए और इन दोनों में भी बिहार में एनडीए सरकार बनने का अनुमान जताया। एक्सिस माय इंडिया ने नजदीकी मुकाबले में सरकार बनने का अनुमान जताया तो टुडेज चाणक्य ने बड़े बहुमत से सरकार बनने की भविष्यवाणी की। इससे पहले मंगलवार को करीब 20 एक्जिट पोल नतीजे आए, जिनमें से लगभग सभी ने एनडीए सरकार बनने का अनुमान जताया।

बुधवार की शाम को जारी टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। इसमें एनडीए को 160 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, महागठबंधन को 77 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में छह सीटें जा सकती हैं। इसके एक्जिट पोल में एनडीए को 44 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 18 प्रतिशत वोट जा सकता है।

उधर एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में भी बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। उसके पोल में एनडीए को 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके सर्वे में महागठबंधन को 109 सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि एक्जिट पोल अनुमान आने के बाद भी महागठबंधन के नेता भरोसे में हैं और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

Exit mobile version