Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीमा पर विस्फोट में दो जवान शहीद

जासूसी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक आईईडी विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान घायल हो गया है। घटना जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर की है, जहां नियंत्रण रेखा के पास लालोली इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। एक अन्य घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया गया है कि घायल जवान की जान को कोई खतरा नहीं है। घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

यह धमाका मंगलवार को भट्टल इलाके में हुआ। उस समय सेना के जवान गश्त पर थे। सेना की ओर से बताया गया कि जवान गश्त कर रहे थे, उसी समय विस्फोट हुआ। इसके तुरंत बाद इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। बाद में व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट से गोरखा राइफल्स के छह जवान घायल हो गए। ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ था।

पिछले साल इस तरह की दो घटनाएं हुई थीं। एक घटना नौ दिसंबर 2024 को जम्मू के पुंछ में हुई थी, जहां विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने कहा था कि हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई। उससे पहले अक्टूबर 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए थे।

Exit mobile version