Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू कश्मीर में दो आतंकी मारे गए

जासूसी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलगाम के अखल जंगल में शुक्रवार रात से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शनिवार शाम तक दो आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों के शव भी बरामद हो गए हैं। इनमें से एक आतंकी की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान नहीं बताई गई है। बताया गया है कि हारिस शनिवार की सुबह मारा गया था, जबकि दूसरा आतंकी दोपहर में मारा गया।

हारिस उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। मारे गए आतंकियों के पास से एक 47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड के साथ साथ और गोला बारूद बरामद हुआ है। कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार की रात को मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। इसे ‘ऑपरेशन अखल’ नाम दिया गया है। जंगल में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। शनिवार की देर शाम तक दोनों ओर से फायरिंग जारी थी।

Exit mobile version