nayaindia Chief Minister Pushkar Singh Dhami On Three Day UAE Visit मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय यूएई के दौरे पर
Cities

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय यूएई के दौरे पर

ByNI Desk,
Share

Pushkar Singh Dhami :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार से तीन दिवसीय यूएई के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम धामी दिसंबर में होने जा रही उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश लाने जा रहे हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दिन में दुबई में कई औद्योगिक समूहों के साथ बीजी बैठक करेंगे। शाम को एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। 18 अक्टूबर को सीएम धामी की संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक होगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (अबू धाबी चैप्टर) के सेमिनार को भी संबोधित करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निवेशकों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए देहरादून के दून बिजनेस पार्क में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का स्थानीय कार्यालय खोल दिया गया है। सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही 25,000 करोड़ रुपए के निवेश को पूरा कर लेना चाहती है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें