Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘उदयपुर फाइल्स’ अभी नहीं रिलीज हो पाएगी

New Delhi, May 22 (ANI): A view of the Supreme Court of India, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Rahul Singh)

नई दिल्ली। राजस्थान के कन्हैयालाल की हत्या की घटना पर बनी फिल्म ‘उद्यपुर फाइल्स’ अभी नहीं रिलीज हो पाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हटाने से फिलहाल इनकार कर दिया है। मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी, यानी इससे पहले यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है।

बुधवार को इस पर सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने मौखिक टिप्पणी में कहा, ‘पहली नजर में ऐसा लगता है कि अगर ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म रिलीज होती है, तो मामले में चल रहा ट्रायल प्रभावित हो सकता है। ऐसा होता है तो यह बड़ा नुकसान होगा। अगर मूवी की रिलीज में देरी हो रही है तो आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जा सकता है’।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की ओर से गठित कमेटी से भी कहा है कि वह मामले में जल्दी फैसला करे। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बैंच ने मामले की सुनवाई की थी। गौरतलब है कि फिल्म निर्माता कंपनी जानी फायर फॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के रोक लगाने के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। वही कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी जावेद ने याचिका दायर करके कहा है कि जब तक मामले की सुनवाई पूरी न हो जाए. फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगाई जाए।

Exit mobile version