Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अंडर-19 वनडे: वैभव सूर्यवंशी का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक शतक, लगाए 10 छक्के

Jaipur, Apr 28 (ANI): Rajasthan Royals' Vaibhav Suryavanshi celebrates his century during the IPL 2025 match against Gujarat Titans, at Sawai Mansingh Stadium, in Jaipur on Monday. (ANI Photo)

भारत और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच बुधवार को सीरीज का तीसरा वनडे खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। वैभव ने अपनी पारी में चौके से ज्यादा छक्के लगाए। 

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी आए। आरोन जहां पारी को धीमी गति से संवार रहे थे, वहीं वैभव ने एक बार फिर विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए शतक लगाया। 

वैभव और आरोन ने पहले विकेट के लिए 25.4 ओवर में 227 रन की साझेदारी की। वैभव 74 गेंद पर 10 छक्के और 9 चौकों की मदद से 127 रन की पारी खेलकर आउट हुए। सूर्यवंशी ने अपना शतक 63 गेंदों पर पूरा किया।  

Also Read : 3 बार के एशियन गेम्स मेडलिस्ट जिन्सन जॉनसन ने संन्यास का ऐलान किया

रिपोर्ट लिखे जाने तक आरोन जॉर्ज ने भी अपना शतक पूरा कर लिया था। जॉर्ज 102 गेंद पर 16 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर खेल रहे थे। 

भारत का स्कोर 33 ओवर में 1 विकेट पर 270 रन था। आरोन के साथ वेदांत त्रिवेदी 23 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद थे। 

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में भी मात्र 24 गेंद पर 10 छक्के और एक चौका लगाते हुए 68 रन की पारी खेली थी।  

साल 2025 में आईपीएल में डेब्यू के बाद से वैभव सूर्यवंशी लगातार चर्चा में हैं। वैभव ने हर फॉर्मेट में हर स्तर पर विस्फोटक शतकीय पारियां खेल क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। आईपीएल में सिर्फ 35 गेंद पर शतक लगाने वाले वैभव ने भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए पूर्व में भी शतक लगाए हैं। पिछले एक साल में वैभव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाने लगा है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version