लखनऊ। दिल्ली में लाल किले के पास बड़े विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने कई जगह छापेमारी की और कई लोगों को गिरफ्तार किया। एटीएस ने डॉक्टर शाहीन शाहिद के भाई डॉक्टर परवेज को हिरासत में लिया है। शाहीन को फरीदाबाद से जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। वह डॉक्टर मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शकील की कार से एके 47 राइफल, पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे।
बहरहाल, एटीएस की टीम के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस मंगलवार दोपहर डॉक्टर शाहीन शाहिद के घर पहुंची थी। उसका घर लखनऊ में लालबाग इलाके के खंदारी बाजार में है। यहां शाहीन के पिता सईद अंसारी मौजूद थे। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की। दोनों टीमों के सहयोग में लखनऊ पुलिस भी लगी रही। इसके पहले पुलिस टीम ने मड़ियांव थाना क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर को तीन घंटे तक खंगाला।
डॉक्टर परवेज लखनऊ की इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। एक हफ्ते पहले ही उन्होंने इस्तीफा दिया था। उनकी क्लिनिक सहारनपुर में देहरादून चौक पर भी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को परवेज के घर से अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, कार और बाइक मिली। उनकी जांच की जा रही है। कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा है। कार सहारनपुर से खरीदी थी। पूछताछ के बाद परवेज को हिरासत में लिया गया।
