Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आखिर पुतिन ने ट्रंप को दी बधाई

Vladimir Putin

मॉस्को। अमेरिका के चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। ट्रंप की जीत पर राष्ट्रपति पुतिन ने पहली बार शुक्रवार को बयान दिया। उन्होंने बधाई देने के साथ साथ उनकी तारीफ भी की। पुतिन ने कहा ट्रंप एक साहसी व्यक्ति हैं। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वे ट्रंप के साथ यूक्रेन युद्ध पर बात करने को तैयार हैं। गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान कई बार कहा था कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद एक घंटे में युद्ध रूकवा देंगे।

पुतिन ने ट्रंप की बहादुरी की तारीफ की साथ ही उनके ऊपर जुलाई में हुए हत्या के प्रयास के बाद उनके द्वारा की गई प्रतिक्रिया को भी उन्होंने सराहा। पुतिन ने कहा- मैंने ट्रंप के व्यवहार को देखा है, उन्होंने काफी साहस दिखाया। पुतिन ने यह भी कहा कि वे ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं और अमेरिका से संबंधों को बहाल करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर है कि वह इस दिशा में कदम उठाएगा या नहीं।

इससे पहले गुरुवार को ही ट्रंप ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि वे पुतिन से बात करेंगे। बहरहाल, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल उनकी नीतियों को लेकर सवाल पर पुतिन ने कहा- अब आगे क्या होगा, यह मैं नहीं जानता। यह ट्रंप का आखिरी कार्यकाल होगा। इसमें वे क्या करने वाले हैं, यह उनका मामला है।

Exit mobile version