Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूस, क्यूबा सहित अनेक देशों ने निंदा की

नई दिल्ली। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की दुनिया के कई देशों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। रूस के साथ साथ बेलारूस, ईरान, क्यूबा आदि देशों ने अमेरिकी हमले की निंदा की है। रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। रूस ने इसे ‘सशस्त्र हमला’ बताया और कहा कि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘इन कार्रवाइयों को सही ठहराने के लिए जो कारण बताए जा रहे हैं वो सही नहीं हैं’।

उधर क्यूबा ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला की जनता के खिलाफ स्टेट टेररिज्म कर रहा है। क्यूबा के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र को लंबे समय से शांति का क्षेत्र माना जाता रहा है, लेकिन अब इस शांति को बेरहमी से तोड़ा जा रहा है। क्यूबा ने आरोप लगाया कि अमेरिका का यह कदम न सिर्फ वेनेजुएला की संप्रभुता पर हमला है, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए भी खतरा है। क्यूबा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की अपील की है।

वेनेजुएला के पड़ोसी देश कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके कहा, ‘इस समय काराकस पर बमबारी हो रही है। पूरी दुनिया को अलर्ट किया जाता है’। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से मामले की जांच करने को कहा। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि हमले किसने किए। पेट्रो ने संयुक्त राष्ट्र की तत्काल बैठक बुलाने की भी मांग की।

Exit mobile version