देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। बादल फटने से खीरगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई और नदी के पानी के साथ बह कर आए मलबे में लगभग पूरा धराली कस्बा बह गया। शुरुआती रिपोर्ट में चार लोगों के मरने की खबर है लेकिन यह संख्या ज्यादा हो सकती है। 50 से ज्यादा लोग लापता है। हादसे के वीडियो में दिख रहा है कि जान बचा कर भाग रहे लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ के पानी और मलबे का बहाव इतना तेज था कि कई मकान, दुकानें, होटल आदि बह गए।
उत्तरकाशी के धराली गांव में यह हादसा मंगलवार को दोपहर करीब पौने दो बजे हुआ। हादसे के तुरंत बाद सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। सेना के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत व बचाव के काम में लगी हैं। हादसे कए वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि खीरगंगा नदी में पहाड़ों से बह कर आए मलबे से धराली का बाजार, मकान और होटल बह गए। सिर्फ 34 सेकेंड में सब कुछ बरबाद हो गया। वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। चारों तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही है। लोग चिल्ला कर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं या फोन पर जानकारी दे रहे हैं।
हादसे के बाद धराली में 30 फीट तक मलबा जम गया है। बाजार की कई दुकानें और उसके आसपास बने मकान व होटल पूरी तरह से मिट्टी में मिल गए हैं। धराली में हुए इस हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की और मौजूदा स्थिति का जायदा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं’। हादसे के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड सरकार से पीड़ितों को तत्काल मदद, राहत व मुआवजा मुहैया कराने की अपील की और साथ ही कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं कहा कि वे राहत व बचाव कार्यों में यथासंभव मदद करें।
गौरतलब है कि धराली गांव उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एक छोटा पहाड़ी गांव है। यह गांव भागीरथी नदी के किनारे, हर्षिल घाटी के पास बसा हुआ है। धराली गांव गंगोत्री यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है। बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना के तुरंत बाद सेना के जवानों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई। उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक यानी एसपी ने बताया कि हादसे से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि कई और इलाकों में भारी बारिश हो रही है और बादल फटने की घटना भी हुई है। इससे कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।