Uttarakhand Earthquake :- उत्तराखंड में आज एक बार फिर धरती हिली है। इस बार पिथौरागढ़ जिले से 48 किलोमीटर दूरी पर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। फिलहाल जन धन के हानि की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ जिले के नजदीक साथ ही इससे सटे पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। नेपाल में भी 4 तीव्रता का भूकंप आया है। नेपाल से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रविवार शाम को हरियाणा के फरीदाबाद में भी भूकंप आया था। फरीदाबाद में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। (आईएएनएस)