Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया

New Delhi, Mar 27 (ANI): Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar conducts the proceedings of the house during the Budget session of Parliament, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Sansad TV)

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में अपने कार्यकाल के बीच में ही अचानक अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे त्याग पत्र में उन्होंने कहा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दे रहे हैं।  धनखड़ 11 अगस्त 2022 से देश के उप राष्ट्रपति का पद संभाल रहे थे और उनका कार्यकाल पांच वर्ष का था। ऐसे में उनके अपने कार्यकाल के करीब करीब बीच में ही तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिये जाने से सभी हतप्रभ हैं।

राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वह चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं।  धनखड़ ने पत्र में लिखा है,“ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(क) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूँ।” उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने श्री धनखड़ द्वारा राष्ट्रपति को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।

उल्लेखनीय है कि  धनखड़ ने आज यानी सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन किया था। उनके बुधवार को एक दिन के दौरे पर राजस्थान में जयपुर जाने के कार्यक्रम की भी आज ही घोषणा की गयी थी।  धनखड़ को इसी वर्ष मार्च में हृदय संबंधी समस्या के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उन्हें स्टेन्ट डाला गया था। स्वस्थ होने के बाद से वह निरंतर राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे। गत जून में जब वह नैनीताल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे तो भी उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी।

Exit mobile version