भोपाल। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी वीआईटी के सिहोर स्थित कैम्पस में जबरदस्त उपद्रव हुआ है। हजारों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और कई जगह आगजनी की। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र कैम्पस छोड़ कर चले गए। हालात बिगड़ते देख कैम्पस में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। छात्रों का आरोप है कि यूनवर्सिटी में भोजन और पानी की खराब गुणवत्ता के कारण उनके कई साथियों को पीलिया यानी जॉन्डिस हो गया।
उनका कहना है कि एक सौ छात्र आष्टा, सीहोर और भोपाल के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। छात्रों का दावा है कि कुछ की मौत भी हुई है। उन्होंने जब विरोध में आवाज उठाई तो गार्ड ने उनके साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। मारपीट की घटना के बाद मंगलवार रात कई हजार छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में बस और कारों में आग लगा दी। हालात बिगड़ने पर कई थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके बाद स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी छोड़कर चले गए हैं। घटना के बाद वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार केके नायर ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘विश्वविद्यालय में पीलिया से मौतों की अफवाहें पूरी तरह निराधार और गलत हैं। किसी भी छात्र की मौत नहीं हुई है। इस तरह की खबरें भ्रामक हैं’। वीआईटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात की घटना के बाद बुधवार सुबह से पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान हॉस्टल की इमारत को नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों में आग लगा दी।
