nayaindia Suspect Of Violence Arrested In Nuh नूंह में हिंसा का संदिग्ध गिरफ्तार
News

नूंह में हिंसा का संदिग्ध गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

Nuh Violence :- नूंह पुलिस की अपराध शाखा टीम ने 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई नूंह हिंसा में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के बाद इंस्पेक्टर अमित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को नूंह के फिरोजपुर निवासी संदिग्ध वसीम उर्फ टीटा को पकड़ा है। संदिग्ध नूंह झंडा चौक, अडबर चौक, नलहर मंदिर रोड पर हुई हिंसा में शामिल था और 31 जुलाई को नूंह में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया था।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 305 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें