Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चिप से लेकर शिप तक बनाएंगे- मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत बताई है और कहा है कि भारत चिप से लेकर शिप तक सब कुछ बनाएगा और दुनिया के देशों पर से निर्भरता कम करेगा। उन्होंने गुरुवार को नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत करते हुए कारोबारियों से कहा, ‘हम चिप से शिप तक भारत में बनाना चाहते हैं। इसलिए अपना बिजनेस मॉडल ऐसा बनाइए जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देता हो’।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बदलती हुई दुनिया में जो देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी ग्रोथ उतनी ही कॉम्प्रोमाइज रहने वाली है। इसलिए भारत को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा’। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कारोबारियों से बात की। यह ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। इसमें रूस पार्टनर देश के रूप में हिस्सा ले रहा है। माना जा रहा है कि इस बार ट्रेड शो में पांच हजार करोड़ का व्यापार होगा।

इस शो में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई मॉडल का लाइव डेमो होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के उत्पाद विश्व स्तर पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआ करते हुए मोदी ने ‘टैक्स सुधारों का जिक्र किया और कहा, ‘2014 से पहले जब हमारी सरकार नहीं थी तो सिर्फ दो लाख रुपए तक ही इनकम टैक्स माफ था। आज हमने 12 लाख रुपए तक टैक्स फ्री किया है। जीएसटी में सुधारों से इस साल देश के लोगों को ढाई लाख करोड़ रुपए बचने जा रहे हैं’।

Exit mobile version