nayaindia Orange Alert Due To Lightning With Rain In Uttarakhand उत्तराखंड में बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने से ऑरेंज अलर्ट
News

उत्तराखंड में बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने से ऑरेंज अलर्ट

ByNI Desk,
Share

Uttarakhand News :- उत्तराखंड में भी मौसम बदले रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा। लेकिन, इससे पहले 21 और 22 जून को प्री-मॉनसून की अच्छी बारिश हो सकती है।

पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बारिश के साथ 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें