राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

सितंबर में भी ज्यादा बारिश

नई दिल्ली। अगस्त के बाद सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने सितंबर में सामान्य से नौ फीसदी ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। दो सितंबर को कम से कम 18 राज्यों में भारी या भारी से ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच सितंबर के पहले दिन दक्षिण भारत के दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हुई। दो दिन से इन दोनों राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है।

पिछले दो दिन में आंध्र के विजयवाड़ा में भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई। गुंटूर में तीन लोग नहर में डूब गए। यहां अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट है। तेलंगाना में केसमुद्रम और महबूबाबाद के बीच बारिश की वजह से रेलवे पटरी बह गई। इससे दिल्ली से विजयवाड़ा रूट पर सभी ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बीच एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की सेवा प्रभावित हुई है। गुजरात के बाद दक्षिण के इन दो राज्यों में बारिश से तबाही मची है।

सोमवार को भी भारी बारिश का अनुमान है, इसके चलते सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। इधर मध्य प्रदेश और राजस्थान में सितंबर शुरू होने के साथ तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बाढ़ और भूस्खलन की भी संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में बीते सात दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार, दो सितंबर को 18 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात के कई जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट रहेगा। हिमाचल प्रदेश में भी दो सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त में देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में 253.9 मिलीमीटर बारिश हुई। 2001 के बाद से अब तक यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सितंबर में सामान्य से नौ फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। महापात्र ने कहा- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा भूस्खलन को लेकर भी अलर्ट रहना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें