Maharashtra CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री की रेस से खुद को बाहर कर लिया है और बीजेपी के सीएम को स्वीकार करने की हा भी दी है। इसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की राह आसान लग रही है, लेकिन बीजेपी में जब तक घोषणा नहीं हो जाती है तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।(Maharashtra CM)
दिल्ली में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ शिंदे-फडणवीस और अजीत पवार की होने वाली बैठक से पहले विनोद तावड़े और अमित शाह की मुलाकात हुई। इस दौरान तावड़े ने अमित शाह को महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण को लेकर फीडबैक दिया, जिसके चलते कहा जा रहा है कि नया सियासी पेंच फंस गया है।
अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच बैठक
अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक चली। इस दौरान तावड़े ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों और नई सरकार बनाने की कवायद को लेकर बातचीत की। शिंदे के सीएम नहीं रहने पर सूबे के राजनीतिक समीकरण पड़ने वाले असर को लेकर फीडबैक दिया। महाराष्ट्र के मराठा वोटरों पर पड़ने वाले असर को लेकर अपनी बात रखी।
also read: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, CM अतिशी ने कई बड़ी योजनाओं का किया ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के चार दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर बीजेपी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा।
फडणवीस हो सकते हैं नई सरकार के मुखिया
शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।
also read: राजद के बागी विधायकों पर कार्रवाई नहीं होने पर भड़के विपक्ष के नेता तेजस्वी