sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 48 लोगों की मौत

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 48 लोगों की मौत

अबुजा। नाइजीरिया के नाइजर में हाईवे पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर में विस्फोट (Explosion) हो गया। विस्फोट में 48 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्ला बाबा-आराह (Abdullah Baba-Arah) ने रविवार को राज्य की राजधानी मिन्ना में संवाददाताओं को बताया कि पेट्रोल से भरे टैंकर की बीदा-अगाई-लापई राजमार्ग पर मवेशियों से लदे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके कारण गैसोलीन टैंकर (Gasoline Tanker) में विस्फोट हो गया। बाबा-आराह ने बताया कि आग की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए। जिससे 48 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 मवेशी भी मारे गए। उन्होंने बताया कि वाहनों में फंसे अन्य पीड़ितों के शवों को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Also Read : शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से किया ‘गणपति बप्पा’ का विसर्जन

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें