Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सूडान में बारिश और बाढ़ से 68 लोगों की मौत

खार्तूम। सूडान के गृह मंत्री खलील पाशा सायरीन (Khalil Pasha Sirin) ने कहा है कि जून से अब तक देश के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ के कारण कुल 68 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा, “बाढ़ और बारिश के कारण विभिन्न कारणों से मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है, जिसमें घरों का ढहना और लोगों का डूबना शामिल है। इसमें 130 लोगों के घायल होने की खबर है। मंत्री के हवाले से बताया इस घटना में 4,000 से अधिक घर पूरी तरह से तबाह हो गए। 8,000 घर आंशिक रूप से ढह गए, 40 सार्वजनिक और निजी सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे लगभग 832 वर्ग किलोमीटर कृषि भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही कई जानवर मारे गए हैं। 11 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय *(Ministry Of Health) की ओर से आए बयान में कहा गया था कि देश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 53 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था भारी बारिश (Heavy Rain) से 53 लोगों की मौत के साथ कुल 208 लोगों को चोटें आई हैं। वहीं इससे 9,777 परिवार प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया था कि सूडान के नौ राज्य भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, जबकि 2,000 से अधिक घर पूरी तरह और 4,000 से अधिक घर आंशिक रूप से ध्वस्त हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था प्रभावित लोगों में 25 रोगियों की पुष्टि की गई। कसाला, खार्तूम और गीजिरा समेत तीन राज्यों से कुल 192 मामले सामने आए हैं। बता दें कि सूडान में हर साल बाढ़ आती है, जो आमतौर पर जून और अक्टूबर के बीच होती है। पिछले तीन वर्षों में भारी बारिश ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है और कृषि भूमि के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है।

Also Read:

क्या है वह चोट, जो नीरज चोपड़ा के ‘गोल्डन थ्रो’ में बनी बाधा?

सूडान के डारफुर में झड़प में 28 की मौत, 46 घायल

Exit mobile version