राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

CWG: commonwealth games में भारत ने कुल 66 पदक जीते

commonwealth games

भारत ने commonwealth games में 66 पदक अपने नाम किया. भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में अंतिम दिन महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सायना ने फाइनल में पी.वी सिंधु को करारी मात दी. ऐसे में इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत को ही मिला है. सायना ने भारत की झोली में 26वां स्वर्ण पदक डाला. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले इस मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सायना ऐसे में राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं

Australia ने राष्ट्रमंडल खेलों में 196 पदक अपने नाम किए. England ने 132 पदक अपनी झोली में डाले. Canada ने 81 खिताब अपने नाम किए. New Zealand ने कुल 44 पदक अपने नाम किए. South Africa ने commonwealth games में 37 पदक जीते. Wales ने 36 पदक जीते. Scotland ने कुल 44 पदक जीते. Nigeria ने कुल 245 पदक अपने नाम किए. Cyprus ने commonwealth games में 14 पदक अपने नाम किए.

also read: IPL:वाटसन ने अपने दम पर CSK को जीताया IPL का खिताब

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें