Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीन में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई

Death Toll From Road Collapse In China Rises To 36

शेन्ज़ेन (चीन)। चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई। गुरुवार को बताया कि सड़क धंसने (Road Collapse) से नीचे गिरे तीन और वाहनों की तलाश जारी है। चीनी मीडिया ने पहले 24 मौतों की खबर दी थी। इस क्षेत्र में कई दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है, जिसके चलते मेइझोउ-डाबू एक्सप्रेस वे पर मेइझोउ शहर के पास सड़क का 18 मीटर लंबा हिस्सा धंस गया। China Road Collapse

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और सड़क पर कई मीटर चौड़ा एक गड्ढा देखा, जो धंसा हुआ था। दुर्घटना (Accident) के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि गुआंगडोंग प्रांत में असामान्य रूप से भारी बारिश हो रही है। पर्ल नदी में बाढ़ आ गई है। गुआंगजौ के कस्बों और गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:

हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ने किया नामांकन

हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे: अखिलेश यादव

Exit mobile version