राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Donald TrumpImage Source: ANI

Donald Trump:  डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोमवार (20 जनवरी) को राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे।

इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी। वहीं कड़ाके की ठंड की वजह से ट्रंप का शपथग्रहण समारोह इस बार खुले में नहीं होगा। 

ट्रंप को उनकी दिवंगत मां मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप ने 1955 में बाइबिल दी थी। जमैका, न्यूयॉर्क के फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में ट्रंप के संडे चर्च प्राइमरी स्कूल ग्रेजुएशन के अवसर उन्हें यह गिफ्ट मिला था।

बाइबिल के इनसाइड कवर पर चर्च के अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं और उस पर ट्रंप का नाम अंकित है। इसके अलावा यह विवरण भी दर्ज है कि उन्हें बाइबिल कब गिफ्ट के तौर पर मिली। 

Also Read : इजरायल सरकार की गाजा युद्धविराम समझौते को मंजूरी: बेंजामिन नेतन्याहू

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप के हाथ में जो दूसरी बाइबिल होगी उसका पहली बार इस्तेमाल राष्ट्रपति लिंकन के 1861 के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया था और तब से तीन बार इसका इस्तेमाल किया जा चुका है।

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने 2009 और 2013 में अपने दो शपथ ग्रहण समारोहों में इसका इस्तेमाल किया था और ट्रंप ने 2017 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में इसका इस्तेमाल किया था।

ट्रंप ने 2017 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में जिस बाइबिल का इस्तेमाल किया था, जिसे लिंकन बाइबिल के ऊपर रखा गया था, वह भी उन्हें उनकी मां ने उपहार में दी थी और वाशिंगटन, डी.सी. में बाइबिल संग्रहालय में प्रदर्शित है।

इस बीच ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन में ख़तरनाक रूप से ठंडे मौसम की वजह से 20 जनवरी को उनका उद्घाटन भाषण खुले में नहीं होगा।

शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होंगे। आखिरी बार राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1985 में इनडोर शपथ ली थी। उस वक्त भी यूएस कैपिटल में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *