नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इसका असर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी देखने को मिला। सोमवार को आए भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 बताई गई है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में नेपाल सहित कई जगहों पर भूकम्प के झटके आए हैं। नेपाल में पिछले शुक्रवार को आए भूकम्प में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग प्रभावित हुए थे। ध्यान रहे नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों में से एक में स्थित है जो इसे भूकम्प के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है।
Tags :Earthquake Nepal