Emergency Landing: नेपाल के काठमांडू में आज त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खबर के मुताबिक बताया गया है कि बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान में उड़ान के दौरान आग लग गई। यह आग विमान के बाएं इंजन में लगी। इसके बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी Emergency Landing की गई। विमान में क्रू मेंबर समेत 76 लोग सवार थे। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विमान के इंजन में लगी थी आग
मिली जानकारी के अनुसार, बुद्धा एयर के एक प्लेन के बाएं इंजन में आग लगने की वजह से राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में पहुंच गया। जिसके बाद सिंगल इंजन पर फ्लाई करके यह काठमांडू लौट आया। फिर सुबह 11:15 बजे इसकी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग की गई। हालांकि, प्लेन में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
read more: मोदी का दिल्ली अभियान जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुद्धा एयरलाइन नेपाल की मशहूर एयरलाइन है। इस एयरलाइन को 23 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया था। सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जज सुरेंद्र बहादुर बासनेट ने बेटे बीरेंद्र बहादुर बासनेट के साथ मिलकर इस एयरलाइन को शुरू किया था। यह एयरलाइन नेपाल में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सर्विस उपलब्ध कराती है। इस एयरलाइन की फ्लाइट्स नेपाल के काठमांडू से भारत के वाराणसी के लिए भी उड़ती हैं।
read more: भारत में मौत का तांडव! चीन में तबाही मचाने वाले HMPV virus का पहला केस भारत में