Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया इन दिनों बीमार चल रही हैं। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालिदा जिया के हार्ट और फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया है। एवरकेयर हॉस्पिटल में फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।  

बीएनपी चीफ के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर डॉ. एफएम सिद्दीकी ने कहा, “पिछले कई महीनों से, उन्हें बार-बार दिक्कतें हो रही थीं। आज, हमने उन्हें यहां (एवरकेयर हॉस्पिटल) इसलिए भर्ती किया क्योंकि कई दिक्कतें एक साथ सामने आईं। उनके सीने में इन्फेक्शन हो गया है।

डॉक्टर सिद्दीकी ने बताया कि खालिदा को पहले से ही हार्ट से जुड़ी समस्याएं थीं। उन्होंने कहा उन्हें पहले से ही दिल से जुड़ी दिक्कतें थीं, जिनमें परमानेंट पेसमेकर और पहले स्टेंटिंग प्रोसीजर शामिल हैं। उन्हें माइट्रल स्टेनोसिस नाम की एक कंडीशन भी है। सीने में इन्फेक्शन की वजह से, उनके दिल और फेफड़ों पर एक ही समय में असर पड़ा, जिससे उन्हें सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। इसलिए हम उन्हें तुरंत यहां लाए हैं।

Also Read : सलीम खान के जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री ने दी ढेरों शुभकामनाएं

प्रोफेसर सिद्दीकी ने कहा कि खालिदा जिया 24 घंटे की इंटेंसिव निगरानी में हैं। उन्हें अस्पताल लाने के बाद तुरंत जरूरी टेस्ट किए गए। शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर, मेडिकल बोर्ड ने एक साथ बैठकर उन्हें सभी जरूरी और इमरजेंसी इलाज के साथ एंटीबायोटिक दी।

उन्होंने कहा हमें लगता है कि अगले 12 घंटे उनकी हालत के लिए बहुत जरूरी होंगे। इस समय, उन्हें हमारा सबसे हाई लेवल ट्रीटमेंट मिल रहा है।

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार उन्हें रविवार रात 8 बजे एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट प्रोफेसर डॉ. शहाबुद्दीन तालुकदार की देखरेख में हैं। हॉस्पिटल ले जाने के तुरंत बाद उनके कई टेस्ट किए गए।

बता दें, बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की उम्र 79 साल है। वह लंबे समय से अर्थराइटिस, डायबिटीज, किडनी की दिक्कतों, फेफड़ों की दिक्कतों और कई दूसरी बीमारियों से परेशान हैं। पिछली 7 जनवरी को, वह अच्छे इलाज के लिए लंदन गई थीं और 117 दिन रहने के बाद 6 मई को वापस अपने घर लौटीं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version