Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो नजरबंद

New Delhi, Jan 27 (ANI): Brazilian President Jair Bolsonaro addresses during the India Brazil Business Forum (ABBF), in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया है। बोल्सोनारो पर 2022 का चुनाव हारने के बाद कथित तौर पर तख्तापलट करने की साजिश का आरोप है। बोल्सोनारो को नजरबंद किए जाने की अमेरिका ने निंदा की है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा मैंने देखा है कि एक अन्यायपूर्ण व्यवस्था आपके खिलाफ भयानक व्यवहार कर रही है। यह मुकदमा तुरंत खत्म होना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस ब्राजीलियाई संस्थानों का इस्तेमाल विपक्ष को चुप कराने और लोकतंत्र को खतरे में डालने के लिए कर रहे हैं। अमेरिका प्रतिबंधित गतिविधियों में सहयोग और सहयोग करने वाले सभी लोगों को जवाबदेह ठहराएगा।

न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस ने जेयर बोल्सोनारो को सोमवार को नजरबंद किए जाने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी नेता ने पिछले महीने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया। 

Also Read : फ्लावर प्रिंट साड़ी में खूब जंच रहीं आम्रपाली दुबे

रविवार को देश भर के कई शहरों में प्रदर्शनकारी पूर्व राष्ट्रपति के समर्थन में सड़कों पर उतरे, तो बोल्सोनारो ने अपने सहयोगियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल सुप्रीम फेडरल कोर्ट पर हमला करने के लिए और ब्राजील की न्यायपालिका में विदेशी हस्तक्षेप के लिए खुला समर्थन वाले संदेश साझा करने के लिए किया।

जेयर बोल्सोनारो को राजधानी ब्रासीलिया के दक्षिण में उनकी किराए की हवेली में नजरबंद करने का आदेश दिया गया है। उनसे मिलने की अनुमति केवल उनके परिवार के करीबी सदस्यों और वकीलों को ही दी जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति से मिलने के लिए अधिकृत आगंतुकों को मोबाइल फोन का उपयोग करने, फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं होगी।

बोल्सोनारो के प्रेस प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि सोमवार शाम को पुलिस ने उनके ब्रासीलिया स्थित आवास पर उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उन्हें नजरबंद कर दिया। बोल्सोनारो के वकीलों ने एक बयान में कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों ने तर्क दिया कि उन्होंने किसी भी अदालती आदेश का उल्लंघन नहीं किया है।

जेयर बोल्सोनारो पर ब्राजील सरकार और न्यायपालिका की तरफ से शिकंजा कसा जा रहा है। बोल्सोनारो को अमेरिका का करीबी माना जाता है। उन पर बढ़ते शिकंजे के बीच अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। रविवार को बोल्सोनारो के समर्थन में उतरे प्रशंसक ‘थैंक्यू ट्रंप’ का बैनर लिए हुए थे। इसे सरकार और न्यायपालिका देशद्रोह के रूप में देख रही है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version