Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा

Ariel Henry Resign

पोर्ट ऑ प्रिंस। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Ariel Henry) ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया, जिससे कैरेबियाई देश में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हैती में लंबे समय से विभिन्न गिरोहों के बीच जारी हिंसा (Violence) के कारण अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। जनवरी से मार्च तक हिंसा में 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अथवा घायल हुए हैं। हेनरी ने 24 अप्रैल को लॉस एंजिल्स में हस्ताक्षरित एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। Ariel Henry Resign

हेनरी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को उनके इस्तीफे (Resign) की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया गया कि नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल चुनने के लिए एक परिषद का गठन किया गया है। इस बीच हेनरी (Henry) की शेष कैबिनेट ने अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय मामलों के मंत्री मिशेल पैट्रिक बोइसवर्ट को अंतरिम प्रधानमंत्री चुना है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ है कि परिषद अंतरिम प्रधानमंत्री कब चुनेगी।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस पर्सनल लाॅ लाकर शरिया से चलाना चाहती है देश: अमित शाह

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Exit mobile version