Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिजबुल्ला ने इजराइल पर 35 रॉकेट दागे

Hezbollah Rocket Attack

जेरूसलम। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल की ओर लगभग 35 रॉकेट दागे, जबकि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले (Air Strike) किए। रॉकेटों से सफेड शहर और उत्तरी इज़राइल के अन्य क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। Hezbollah Rocket Attack

इजराइली सेना (Israeli Army) ने सोमवार को कहा कि इजराइली रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में रॉकेट लॉन्चरों से हिजबुल्ला (Hezbollah) के बुनियादी ढांचे पर हमला किया। बयान के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के अरजौन और ओडाइसेह गांवों में हिजबुल्ला के लड़ाकों पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें:

प्रकृति के साथ समय बिताने से हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है

मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी: गिरिराज सिंह

Exit mobile version