Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूक्रेन का रूस पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक

Ukrainian drone attack :- यूक्रेन ने रविवार तड़के मॉस्को पर तीन ड्रोनों से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और शहर के चार हवाई अड्डों में से एक को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना को “कीव शासन द्वारा आतंकवादी हमले का प्रयास” बताया और कहा कि तीनों ड्रोनों ने शहर को निशाना बनाया।मंत्रालय ने बताया कि एक ड्रोन को मॉस्को क्षेत्र में वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया और दो अन्य को जाम कर दिया गया, जो राजधानी के मॉस्को सिटी व्यापारिक जिले में क्रैश हो गए।

घटनास्थल की उपलब्ध तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक बहुमंजिला इमारत की एक मंजिल को नुकसान पहुंचा है। मॉस्को के महापौर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि हमले में मॉस्को सिटी जिले की दो इमारतों के बाहरी हिस्से को “मामूली क्षति” पहुंची है।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने आपातकालीन अधिकारियों के हवाले से बताया कि ड्रोन हमले में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। समाचार एजेंसी के मुताबिक, लगभग एक घंटे तक शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में वनुकोवो हवाई अड्डे के अंदर या बाहर कोई भी उड़ान नहीं गई और मॉस्को और बाहरी क्षेत्रों का हवाई क्षेत्र को किसी भी विमान के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। (एपी)

Exit mobile version