Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला, 20 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Attack

Israel Attack:  दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस स्थित राहत शिविर पर इजरायल ने हवाई हमला (Air Strike) किया। जिसमें 20 फिलिस्तीनी मारे गए।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को इजरायली युद्धक विमानों ने मवासी क्षेत्र में राहत शिविर पर मिसाइल से हमला किया।

गाजा में फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस ने एक प्रेस बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि उनकी टीम इजरायली हमले के बाद टेंटों में लगी आग को बुझाने का काम कर रही है।

चिकित्सकों ने सिन्हुआ को बताया कि बचाव दल ने पांच बच्चों सहित 20 मृतकों के शव निकाले और दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Also Read : एडिलेड टेस्ट: हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका

इजरायली सेना (Israeli Army) ने अब तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें, हमला उस इलाके पर किया गया है जिसे इजराइल की ओर से मानवीय तौर पर सुरक्षित घोषित किया गया था।

7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा से हमास के हमले का जवाब देने के लिए इजरायल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है।

हमास के उस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोग बंधक बन गए थे।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गाजा में चल रहे इजरायली हमलों में अब तक मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 44,532 हो गई है।(Israel Attack) 

Exit mobile version